नाहन: 71वें गणतंत्र दिवस पर नाहनवासियों को निशुल्क वाई-फाई की सुविधा मिली है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बीएसएनएल की उपलब्ध करवाई गई वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ रविवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान से किया गया.
शहरवासियों को ये तोहफा सांसद निधि के तहत शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने दिया है. दरअसल निशुल्क वाई-फाई की ये सुविधा शहरवासियों को अगले पांच साल के लिए मुहैया करवाई गई है. पहले चरण में इस सुविधा का लाभ डीसी ऑफिस, महिमा लाइब्रेरी समेत ऐतिहासिक चौगान मैदान के आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.