हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश की कमी से गेहूं के उत्पादन में गिरावट, किसानों को सताने लगी आर्थिकी की चिंता - sirmour latest news

सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र में मौसम की बेरुखी की वजह से गेहूं के उत्पादन में भारी कमी दर्ज हुई है. इससे किसानों को आर्थिकी की चिंता सताने लगी है. किसानों का कहना है कि इस समय पर बारिश न होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे अब उन्हें आर्थिकी की चिंता सताने लगी है.

wheat-production-decreased-due-to-lack-of-rain-in-nahan
फोटो

By

Published : May 3, 2021, 5:38 PM IST

नाहनः एक ओर कोरोना संकट तो दूसरी ओर कुदरत की मार से सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र में इस बार गेहूं के उत्पादन में भारी कमी दर्ज हुई है. मौसम की बेरुखी की वजह से अब किसानों को आर्थिकी की चिंता सताने लगी है. क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है. मगर मायूसी किसानों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है. दरअसल क्षेत्र के मध्यवर्ती इलाकों को गेहूं के उत्पादन के लिए जाना जाता है. मगर इस बार समय पर बारिश न होने के चलते गेहूं के उत्पादन में भारी कमी दर्ज हुई है.

बारिश की कमी से फसल की कम हुई पैदावार

किसानों का कहना है कि इस समय पर बारिश न होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे अब उन्हें आर्थिक चिंता सताने लगी है. किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी मात्रा में गेहूं का उत्पादन होता है.

वीडियो.

गेहूं उत्पादन में कमी

मगर इस बार गेहूं उत्पादन में कमी हुई है, जिसका मुख्य कारण समय पर बारिश न होना है. कुल मिलाकर बारिश न होने की वजह से गेहूं की फसल अच्छी नहीं हुई है, लिहाजा क्षेत्र के किसानों को मौसम की बेरुखी भारी नुकसान पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने अब तक किसानों से खरीदी 1367 मीट्रिक टन गेहूं, 31 मई तक होगी खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details