नाहनः एक ओर कोरोना संकट तो दूसरी ओर कुदरत की मार से सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र में इस बार गेहूं के उत्पादन में भारी कमी दर्ज हुई है. मौसम की बेरुखी की वजह से अब किसानों को आर्थिकी की चिंता सताने लगी है. क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है. मगर मायूसी किसानों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है. दरअसल क्षेत्र के मध्यवर्ती इलाकों को गेहूं के उत्पादन के लिए जाना जाता है. मगर इस बार समय पर बारिश न होने के चलते गेहूं के उत्पादन में भारी कमी दर्ज हुई है.
बारिश की कमी से फसल की कम हुई पैदावार
किसानों का कहना है कि इस समय पर बारिश न होने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे अब उन्हें आर्थिक चिंता सताने लगी है. किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी मात्रा में गेहूं का उत्पादन होता है.