हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिबः आग लगने से 150-200 बीघा जमीन में लगी गेहूं की फसल राख, शॉर्ट सर्किट माना जा रहा कारण - बिजली विभाग

पांवटा क्षेत्र के चरनावाला गांव में खेत में आग लगने से 150-200 बीघा क्षेत्र में गेहूं की पकी हुई फसल तहस-नहस हो गई. इस मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम आग को बुझाने का किया प्रयास खेतों में आग लगने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. आग का कारण तार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

wheat Crop destroyed due to fire in Paonta Sahib
फोटो

By

Published : Mar 31, 2021, 8:49 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा क्षेत्र के चरनावाला गांव में खेत में आग लगने से गेहूं की पकी हुई फसल जलकर राख हो गई. आग लगने से किसानों के सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

जानकारी मुताबिक पुलिस थाना माजरा के तहत ग्राम चरनावाला, पंचायत हरिपुर खोल में खेत में आग लगने का मामला सामने आया था. आग का कारण खेतों के ऊपर से गुजर रही तार में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. शॉर्ट सर्किट से आग तुरंत पास की गौशाला और खेतों तक फैल गई. कुल मिलाकर लगभग 150-200 बीघा क्षेत्र प्रभावित हुआ. फसल के साथ साथ कई पेड़ों को भी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही दो गौशालाएं भी जलकर राख हो गई. फिल्हाल पुलिस, फायर, राजस्व अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया.

आग पर काबू पा लिया गया है. एसएचओ माजरा, एसएचओ पांवटा साहिब ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. बता दें कि हर वर्ष उपमंडल पांवटा साहिब में गेहूं की खेत में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में बिजली विभाग व वन विभाग की लापरवाही नजर आती है ऐसे स्थानों पर पहले ही क्यों पुख्ता प्रबंध नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा के पूर्व एमएलए से जुड़े मामले में हिमाचल HC ने मांगा रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details