पांवटा साहिब: पिपली वाला पंचायत में वीरवार शाम गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिससे गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में खेतों के आसपास काम रहे किसान और भगवानपुर से आए किसानों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
शशि पाल ने बताया कि एक तो कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पहले भी किसानों को काफी नुकसान हो चुका है. दूसरा बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई. खेतों से बिजली लाइन जा रही है इसलिए हर साल इस तरह की आग लगती है. इस ओर संबंधित विभाग को बताया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस दिशा में ध्यान दिया जाना चाहिए नहीं तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.