पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश से किसानों को गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. मौसम साफ होते ही खेतों में गेहूं की फसल लहरा रही है. क्षेत्र की भूमि उपजाऊ होने से किसानों को गेहूं की पैदावार में इजाफा होने की उम्मीद भी है.
वहीं, किसानों का कहना है कि इस वर्ष सरकार की ओर से किसानों को गेहूं की फसल के अच्छे दाम मिलने पर उनकी आय दोगुणी हो सकती है. सिरमौर में आसपास के इलाकों में मंडी न होने के कारण किसानों को गेहूं बेचने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों और शहर में जाना पड़ता है. जहां उन्हें अपनी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पाता है.
किसानों ने कहा कि जिला के नजदीकी क्षेत्रों में मंडी खुलने से किसानों को भारी मुनाफा हो सकता है और उन्हें अपनी फसलों को बेचने के लिए कहीं ओर नहीं जाना पड़ेगा.
क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक
कृषि वैज्ञानिक डॉ. पीयूष ने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों से गेहूं की फसल की सही देखभाल करने और सतर्कता से बीजों का चयन करने से गेहूं की पैदावार को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल के लिए दोमट मिट्टी वाले खेत अच्छे होते हैं. इस वर्ष समय-समय पर बरसात होने से खेतों में सिंचाई की समस्या दूर हुई है.