हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी शैली से तैयार हो रहा प्रदेशद्वार, पर्यटक हिमाचली संस्कृति से होंगे रूबरू - welcome gate in govind ghat barrier

25 जनवरी को हिमाचल अपना 50वां राज्यत्व दिवस मनाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. पांवटा साहिब के गोविंदघाट बेरियर पर हिमाचली शैली में प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटक हिमाचली संस्कृति से रूबरू हो सकें.

Welcome gates are being built at Govinda Ghat barrier of Paonta Sahib
हिमाचल की सीमा पर हिमाचली शैली में बनेगा प्रवेश द्वार.

By

Published : Dec 2, 2020, 9:46 AM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर गोविंदघाट में पहाड़ी शैली में प्रवेशद्वार का निर्माण कराया जा रहा है. 25 जनवरी 2021 से पहले इस द्वार के तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि 25 जनवरी को हिमाचल अपना 50 राज्यत्व दिवस मनाएगा. हिमाचली संस्कृति से पर्यटकों को रूबरू कराने के लिए देवभूमि हिमाचल में प्रवेश होने के सभी स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं.

निर्माण में 30 लाख से ज्यादा की रकम होगी खर्च

गोविंदघाट बेरियर पर भव्य प्रवेश द्वार बनने के बाद बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों को प्रदेश के इतिहास, देव स्थलों, देवभूमि और वीरभूमि में प्रवेश का आभास हो जाएगा. प्रवेश द्वार पर प्रत्येक स्वागत गेट निर्माण में तकरीबन 30 से ज्यादा का खर्च आएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

फोरलेन के हिसाब से कराया जा रहा गेट निर्माण
प्रवेश द्वार का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने बताया कि प्रवेश द्वार पर हिमाचली शैली में भव्य गेटों के निर्माण के लिए खुदाई काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गोविंदघाट बेरियल पर हर माह हजारों तीर्थ यात्रियों और पर्यटक हिमाचल में दाखिल होते हैं. पहाड़ी शैली में बनने वाले स्वागत गेट पर्यटकों को हिमाचल के गौरव का परिचय एवं वीरभूमि का इतिहास भी बयां करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details