नाहनः सिरमौर जिला में वीकेंड पर बाजार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जिला मुख्यालय नाहन सहित अन्य इलाकों में लोगों ने बंद का समर्थन किया और सुबह 10 बजे के बाद घरों में ही रहकर सरकारी निर्देशों की पालना की.
आवाजाही पर नहीं था कोई प्रतिबंध
दरअसल सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब जिला प्रशासन ने सुबह 10 बजे तक ही एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. लिहाजा सुबह 10 बजे के बाद नाहन शहर की सड़कें भी सुनसान नजर आई. हालांकि इस बीच आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं था और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही सड़कों पर नजर आए. प्रशासन को भी जिला में कहीं से भी नियमों की अवहेलना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.
सरकारी निर्देशों की अवहेलना की नहीं आई कोई सूचना
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि लोग बखूबी जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों का पालन कर रहे हैं और जिला के किसी भी जगह से निर्देशों की अवहेलना की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग, राज्य उच्च मार्ग व प्रमुख जिला सड़कों पर स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा, होटल केवल टेक-अवे व टिफन सर्विस दे सकेंगे. फल, सब्जी व दूध की दुकानों को प्रातः 10 बजे तक खोलने के निर्देश है, जबकि इसके अलावा सभी दुकानें पूर्णतया बंद रहेंगी.
डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि लोग जिला प्रशासन और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें, तभी बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. बता दें कि सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौजूदा समय में सिरमौर जिला में एक्टिव केस की संख्या काफी अधिक हो चुकी है. वीकेंड पर बाजार बंद के साथ जिला में रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू है.
ये भी पढ़ेंः-बिलासपुर में न होगा धाम का आयोजन ना ही बजेगा डीजे, एक दिन में निपटानी होगी शादी