पांवटा साहिब: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर लौटी केंद्रीय हाटी समिति (Central Hatti Committee) का पांवटा साहिब में मंगलवार देर शाम भव्य स्वागत किया गया. बीते दिनों हाटी समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ गृह मंत्री अमित शाह से हाटी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र (Tribal status to Giripar region) का दर्जा देने के मामले में मुलाकात की थी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने हाटी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्रदान करने का आश्वासन हाटी समिति को दिया. केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस मामले को जल्द कैबिनेट और फिर पार्लियामेंट में रखा जाएगा. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन के बाद हाटी समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है.
बता दें कि सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र (Giripar area of Sirmaur) की 154 पंचायतों के लोग पिछले 5 दशकों से जनजातीय क्षेत्र के दर्जा के लिए संघर्ष कर रहे थे. वहीं, अमित शाह के आश्वासन के बाद 154 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है. मंगलवार को ढोल नगाड़े बजाकर पारंपरिक नाटी के साथ समिति और नेताओं का स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित चंद कमल ने बताया कि अब हाटी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा मिलने का रास्ते साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के पास सभी कागजात पूरे करवा दिए गए है और केंद्र सरकार भी इस मामले को लेकर बेहद सकारात्मक दिख रही है.