हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध किया ड्रेनेज और रसोई घर का पानी, 90 प्रतिशत पानी को फिर से किया इस्तेमाल - Water treatment plant

बडू साहिब में जल संरक्षण की दिशा में लाना भलटा पंचायत ने शानदार प्रयास किया है और सभी को जल संरक्षण की प्रेरणा दे रहा है.जल को गाड़ियां धोने व अन्य कई कार्यों में प्रयोग किया जाता है. साथ ही इसमें से निकले अन्य ठोस पदार्थों को खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध किया ड्रेनेज और रसोई घर का पानी

By

Published : Nov 5, 2019, 11:36 AM IST

नाहन: जल संरक्षण अभियान में सिरमौर जिला की भलटा पंचायत ने मिसाल पेश की है. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की लाना भलटा पंचायत में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है. इस प्लांट में रसोई और ड्रेनेज से निकले पानी को ट्रीट किया जाता है. पानी के ट्रीट होने के बाद इसका इस्तेमाल गाड़ियां धोने व अन्य कामों के लिए किया जाता है.

दरअसल, बडू साहिब में विश्वविद्यालय के साथ दूसरे अन्य संस्थान भी हैं, जहां हजारों लोग अध्ययन करते हैं. सभी का भोजन गुरुद्वारा साहिब के रसोई घर में बनता है. रसोई से निकलने वाले यूज्ड वाटर के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है, जहां पर इस सारे पानी को ट्रीट किया जाता है. साथ ही इसमें से निकले अन्य ठोस पदार्थों को खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है.

वीडियो

इस ट्रीटमेंट प्लांट में पानी के टैंक बनाए गए हैं, जहां पर पानी का शुद्धिकरण किया जाता है और बाद में यह पानी साथ बहते नाले में डाल दिया जाता है, जोकि आसपास के इलाकों में खेती में भी प्रयोग होता है. लाना भलटा पंचायत की प्रधान रूपिंदर कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान से उनका मार्गदर्शन हुआ है और बडू साहिब में जल संरक्षण के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सारा व्यर्थ जल इन टैंकों में शुद्धिकरण किया जाता है.

90% व्यर्थ पानी को रिट्रीट किया जा रहा है. यही नहीं अनेक कार्यों में इस जल का प्रयोग किया जाता है. अन्य जल साथ रखते नाले में छोड़ दिया जाता है जोकि खेती के कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने सभी से अनुरोध भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास में सभी भागीदारी निभाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details