नाहन: गर्मी से पहले ही शिलाई उपमंडल के कांडो दुगाना के लोगों को पानी के मशक्कत करनी पड़ रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने इलाके में उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया था. ग्रामीणों का कहना है कि योजना के उद्धाटन के दूसरे दिन ही पानी मिलना बंद हो गया.
जानकारी के मुताबिक शिलाई उपमंडल के तहत कांडो दुगाना में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने 23 अक्टूबर 2018 को उठाऊ पेयजल योजना की शुरुआत की थी. आरोप है कि योजना के उद्घाटन वाले दिन तो पानी उपलब्ध हुआ, लेकिन अगले ही दिन से अब तक ग्रामीणों को पानी की लिए तरसना पड़ रहा है. हालत यह है कि अभी गर्मी भी ठीक से शुरू नहीं हो पाई है और करीब 2 से ढाई हजार की आबादी को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
शिलाई उपमंडल को दोगाला गांव में पानी की किल्लत (वीडियो) जिस वक्त इस योजना का उद्घाटन हुआ, लोगों में खुशी की लहर थी, क्योंकि पिछले कई सालों से यहां के लोग पानी ढोकर ला रहे थे, लेकिन उद्घाटन के अगले ही दिन से आज तक नलों में पानी नहीं पहुंचा है. ऐसे में लोगों में सरकार व संबंधित विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब पिछले साल अक्टूबर माह में जयराम ठाकुर का शिलाई दौरा हुआ था, उसी दिन जयराम ठाकुर ने इस योजना का उद्घाटन किया था, लेकिन उसके बावजूद यहां पानी आज तक उपलब्ध नहीं हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें इस योजना के उद्घाटन के बाद बड़ी आस थी कि अब उनकी पानी की समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और योजना को शुरू कर पानी उपलब्ध करवाया जाए.
उधर, इस मामले में आईपीएच के एक्सईएन नरेश धीमान ने कहा कि योजना से संबंधित मोटर बार-बार खराब होने के चलते यह समस्या आई, लेकिन कुछ ही दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा ओर पानी की सप्लाई कर दी जाएगी.