हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 दिनों से सराहां में पानी की किल्लत, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Himachal latest news

उपमंडल पच्छाद के सराहां कस्बे में पिछले 6 दिनों से पानी न आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार व जल शक्ति विभाग इस योजना को सुचारू रूप से चलाने में विफल साबित हो रही है जिससे सराहां वासियों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अगर विभाग जल्द इस समस्या का हल नहीं करती है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विभाग की होगी. जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नाहन आशीष राणा ने बताया कि जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

water-prolem-in-saranha-of-rajgarh
सराहां में पानी की किल्लत.

By

Published : Jun 18, 2021, 6:09 PM IST

राजगढ़ः उपमंडल पच्छाद के सराहां कस्बे में पिछले 6 दिनों से पानी न आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा जल शक्ति विभाग व सरकार पर साफ देखा जा रहा है.

बता दें कि सराहां के लिए बडू साहिब उठाऊ पेयजल योजना पर सरकार ने करोड़ों खर्च किए लेकिन लोगों को पीने के पानी की समस्या लगातार ही बनी हुई है. तभी से विवादों में है और अक्सर जरा सी बारिश होने या तूफान आने या अन्य तकनीकी कारणों से यह ठप रहती है. आलम यह है कि क्षेत्र वासियों को 4-5 दिनों में 500 लीटर तक पानी मिलता है. सरकार व विभाग इस योजना को सुचारू रूप से चलाने में विफल साबित हो रही है जिससे सराहां वासियों में भारी रोष व्याप्त है.

गौर करने की बात तो यह है कि कस्बे में पिछले 6 दिनों से पानी न आने से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है. यही नहीं सराहां के कोविड केयर सेंटर व सिविल अस्पताल में भी पानी की आपूर्ति सही मात्रा में नहीं हो रही है जिससे वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को भी समस्या से जूझना पड़ रहा है.

समस्या का हल न होने पर करेंगे आंदोलन

लोगों का कहना है कि अब यदि विभाग की ओर से इसका कोई स्थाई हल नहीं किया गया है. अगर विभाग जल्द इस समस्या का हल नहीं करती है तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदार स्वयं विभाग होगा.

जल्द कर दी जाएगी पानी की सप्लाई बहाल

उधर, इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नाहन आशीष राणा ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी यहां का कार्यभार संभाला है. उन्होंने कहा कि जहां तक सराहां में पानी की समस्या का मामला है तो वह स्वयं मौका पर जाकर देखेंगे कि आखिर समस्या कहां है. साथ में उन्होंने कहा कि अभी जो पानी नहीं आया है वह मोटर में तकनीकी खराबी की वजह से पेयजल सप्लाई बाधित थी जिसे ठीक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-अनुपम खेर ने की रिज की सैर, शिमला की हालत देखकर हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details