नाहन: सिरमौर जिला में जल शक्ति अभियान के तहत स्थानीय लोग बड़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमवाला-सैनवाला के ग्रामीण तालाब बनाने में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों द्वारा तैयार किए जा रहे इस तालाब की खास बात यह है कि इसमें गांव की महिलाएं अधिक संख्या में श्रमदान कर रही हैं. इसके अलावा युवा, बुजुर्ग भी तालाब बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं.
पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि पंचायत के सभी लोग इस तालाब के कार्य में मिलकर काम कर रहे हैं और सभी का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के इस प्रयास में पूरा सहयोग किया जाए. पंचायत में पहले भी एक तालाब बनाया जा चुका है और अब सभी लोग इस तालाब के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. ये तालाब पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान करेंगे.