हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा जल शक्ति अभियान, 'आधी आबादी' ने झोंकी ताकत - सिरमौर जिला में जल शक्ति अभियान

सिरमौर जिला में जल शक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत आमवाला-सैनवाला के ग्रामीण जल संचय करने के लिए तालाब बनाने में जुटे हुए हैं. तालाब निर्माण के कार्य में स्थानीय महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं.

जल शक्ति अभियान

By

Published : Sep 5, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 10:54 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में जल शक्ति अभियान के तहत स्थानीय लोग बड़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमवाला-सैनवाला के ग्रामीण तालाब बनाने में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों द्वारा तैयार किए जा रहे इस तालाब की खास बात यह है कि इसमें गांव की महिलाएं अधिक संख्या में श्रमदान कर रही हैं. इसके अलावा युवा, बुजुर्ग भी तालाब बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं.


पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि पंचायत के सभी लोग इस तालाब के कार्य में मिलकर काम कर रहे हैं और सभी का एक ही उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के इस प्रयास में पूरा सहयोग किया जाए. पंचायत में पहले भी एक तालाब बनाया जा चुका है और अब सभी लोग इस तालाब के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. ये तालाब पानी की समस्या का काफी हद तक समाधान करेंगे.

वीडियो


श्रमदान कर रही महिलाओं के अनुसार यह तालाब न केवल सिंचाई के काम आएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जल संचय में फायदेमंद होगा. तालाब से पशुओं को भी पानी मिल सकेगा.


सैनवाला-आमवाला पंचायत में लोगों नें श्रमदान के माध्यम से तालाब का निर्माण कर नई पीढ़ी को भी जल संचय करने का संदेश देने का प्रयास किया है.

Last Updated : Sep 5, 2019, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details