हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा पंचायत में जलजमाव की स्थिति, सड़कें बनीं समंदर...घर-दुकानों में घुसा पानी

पांवटा साहिब की माजरा पंचायत में 6 घंटे लगातार बारिश होने से जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. लोगों की दुकानों और घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है.

Photo
फोटो.

By

Published : Jun 17, 2021, 11:29 AM IST

पांवटा साहिब:भारी बारिश के चलते माजरा पंचायत में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. 6 से ज्यादा वाहन भी बरसाती पानी में डूब गए हैं.

माजरा की सड़कों पर भारी जलजमाव

लगातार बारिश होने से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. इस स्थिति ने माजरा में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी है. हर वर्ष इस तरह से क‌ई लोगों को जलजमाव का खामियाजा भुगतना पड़ता है. मुख्य शहर के अधिकतर मार्गों पर भयंकर जलजमाव का नजारा है. बुधवार रात के समय हुई झमाझम बारिश से नेशनल हाईवे कच्ची ढांग सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

वीडियो.

लोगों में नाराजगी

निचले इलाकों में तो हाल और भी बुरा है. लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है. बरसात के पानी को लेकर विभाग की लापरवाही लोगों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:भारी भूस्खलन के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, 30 यात्रियों का किया गया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details