पांवटा साहिब: सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार सुबह उत्तराखंड के आसान बैराज से बदबूदार व मटमैला पानी छोड़ा गया है. जिससे यमुना नदी में मैला पानी बह रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह से कई श्रद्धालु पवित्र स्नान न कर पाने से खाली वापस लौट रहे हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ मैला होने की वजह से यहां आज यमुना घाट भी खाली रहा. जो लोग आए भी वह भी निराश होकर खड़े रह गए.
बता दें कि यहां रोजाना भारी मात्रा में स्थानीय व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु आते हैं, जो नदी में पवित्र स्नान के साथ साथ सेल्फी प्वाइंट पर खूब मस्तियां करते हैं. गौरतलब हो कि अधिशासी अभियंता आसन बैराज उत्तराखंड ने पहले ही सूचना दी थी.
क्लोजर दिनांक 31 मार्च से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित