राजगढ़ः ग्राम पंचायत भुईरा के तीन गांव में पीने के पानी की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल पंचायत प्रधान वंदना ठाकुर के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता से मिला और उन्हें समस्या के बारे में बताया. प्रतिनिधि मंडल में पंचायत के पूर्व प्रधान इन्द्रपाल ठाकुर, ओम प्रकाश, रवि, शीतल और चमनलाल शामिल थे.
गर्मियों में सूखे जल स्त्रोत
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने बताया कि गांव धार, चेवन और दपोट में पेयजल आपूर्ति के लिए नेरी खड्ड से एक पेयजल योजना बनी हुई है. यहां का प्राकृतिक जल स्त्रोत हर वर्ष गर्मियों में सूख जाता है. इसके चलते ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. पालतू पशुओं को पानी पिलाने के लिए भारी दिक्कत पेश आ रही है. इन गांवों में पिछले कई सालों से टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.