पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के गिरीपार दुगाना पंचायत के पाटनी गांव में एक तरफ लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुझना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें इन दिनों पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाओं को रोजाना दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है.
पाटनी गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें बीते एक महीने से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का बीते लंबे समय से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. गांव वालों का कहना है कि गर्मियो के दौरान उन्हें बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गांव की महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन और नेताओं पर अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं.