हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी के लिए तरस रहे पाटनी गांव के ग्रामीण, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप - गिरीपार दुगाना पंचायत

पांवटा के पाटनी गांव में पिछले एक महीने से ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी अभी तक उन्हें पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है.

water crisis in patni village
पानी के लिए तरस रहे पाटनी गांव के ग्रामीण

By

Published : May 26, 2020, 7:25 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के गिरीपार दुगाना पंचायत के पाटनी गांव में एक तरफ लोगों को कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुझना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें इन दिनों पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाओं को रोजाना दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है.

पाटनी गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें बीते एक महीने से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या का बीते लंबे समय से कोई समाधान नहीं हो पा रहा है. गांव वालों का कहना है कि गर्मियो के दौरान उन्हें बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गांव की महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन और नेताओं पर अनदेखी के आरोप भी लगाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गांव के लोगों का कहना है कि स्थानीय नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. चुनावों के दौरान ग्रामीणों से झूठे वादे करके वह उनके वोट हड़प लेते हैं. उसके बाद गांव में शक्ल तक नहीं दिखाते. ग्रामीणों का कहना है कि आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को बोलने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.

आईपीएच विभाग के एसडीओ बीसी रॉय ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को पानी पहुंचाने के लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल की कार्यकारिणी घोषित, इन्हें मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details