हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को नहीं मिल रहा पानी, गांव छोड़ कर जा चुके हैं कई परिवार

केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे कर रही हैं, लेकिन जिला सिरमौर के दुर्गम गांव खंढेला की कहनी कुछ और ही ब्यान कर रही है. खंढेला गांव के लोगों की जमीन सिंचाई योजनाओं के दम तोड़ने के कारण बंजर होती जा रही है.

water crisis in khandela village near sirmour

By

Published : Oct 30, 2019, 7:50 AM IST

सिरमौरः केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे कर रही हैं, लेकिन जिला सिरमौर के दुर्गम गांव खंढेला की कहनी कुछ और ही ब्यान कर रही है. खंढेला गांव के लोगों की जमीन सिंचाई योजनाओं के दम तोड़ने के कारण बंजर होती जा रही है.

बता दें कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पानी की समस्या के चलते गांव से अब तक 10 परिवार पलायन चुके हैं. गांव के किसानों का कहना है कि छोटी नहर (कुहल) के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जाती थी, लेकिन नहर के जगह-जगह से टूट जाने के बाद खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण अदरक, लहसुन, प्याज, गेहूं की पारंपरिक खेती उनके लिए आसान नहीं रही.

वीडियो

वहीं, पंचायत प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई हल नहीं हो पा रहा है. खेतों में अनाज पैदा ना होने के कारण कई लोग यहां से पलायन भी कर चुके हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि खेतों की सिंचाई करने वाली नहरों को ठीक किया जाए, जिससे यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके और आने वाले समय में वह अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details