सिरमौरः केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे कर रही हैं, लेकिन जिला सिरमौर के दुर्गम गांव खंढेला की कहनी कुछ और ही ब्यान कर रही है. खंढेला गांव के लोगों की जमीन सिंचाई योजनाओं के दम तोड़ने के कारण बंजर होती जा रही है.
खेतों की सिंचाई के लिए किसानों को नहीं मिल रहा पानी, गांव छोड़ कर जा चुके हैं कई परिवार
केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के वादे कर रही हैं, लेकिन जिला सिरमौर के दुर्गम गांव खंढेला की कहनी कुछ और ही ब्यान कर रही है. खंढेला गांव के लोगों की जमीन सिंचाई योजनाओं के दम तोड़ने के कारण बंजर होती जा रही है.
बता दें कि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पानी की समस्या के चलते गांव से अब तक 10 परिवार पलायन चुके हैं. गांव के किसानों का कहना है कि छोटी नहर (कुहल) के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जाती थी, लेकिन नहर के जगह-जगह से टूट जाने के बाद खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण अदरक, लहसुन, प्याज, गेहूं की पारंपरिक खेती उनके लिए आसान नहीं रही.
वहीं, पंचायत प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई हल नहीं हो पा रहा है. खेतों में अनाज पैदा ना होने के कारण कई लोग यहां से पलायन भी कर चुके हैं. गांव के लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि खेतों की सिंचाई करने वाली नहरों को ठीक किया जाए, जिससे यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके और आने वाले समय में वह अपनी जमीन छोड़ने के लिए मजबूर ना हों.