नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 3 व इसके साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इस संबंध में बुधवार शाम डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी कर दिए है. आदेशों के बाद नगर परिषद कर्मियों की ओर से सील किए गए क्षेत्र को खोल दिया गया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 11 जून को वार्ड नंबर-3 से एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, जिसके बाद संबंधित वार्ड को कंटेनमेंट जोन और वार्ड नंबर 2, 4, 5, 6 व 7 को बफर जोन में तब्दील किया गया था. इस अवधि के दौरान अन्य कोई केस संबंधित क्षेत्र से कोरोना पॉजीटिव नहीं आया है और नियमों के मुताबिक समय पूरा होने पर संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने से बाहर कर दिया गया है.