पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील के समय को भी बढ़ाया गया है. पुलिस लोगों से कर्फ्यू ढील का सख्ती से पालन करवा रही है, लेकिन पुलिय की सख्ती से कुछ लोग नाराज होते भी दिखाई दे रहे हैं.
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक रेहड़ी फड़ी वाले ने तय समय से पहले ही सब्जी की दुकान लगाने का काम शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब इसे रोकने का प्रयास किया तो दोनों में बहस हो गई. इसको लेकर पांवटा व्यापार मंडल और दुकानदारों ने डीएसपी ऑफिस का घेराव किया और पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई.