नाहन: सिरमौर जिला में आगामी 17, 19 व 21 जनवरी को पंचायतीराज चुनाव आयोजित होंगे. मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. जिला के 6 विकास खंडों की कुल 259 पंचायतों में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में जिले की 87, दूसरे चरण में 88 व अंतिम चरण में 84 पंचायतों में वोटिंग होगी.
प्रथम चरण में 6 विकास खंडों में इन 87 पंचायतों में होगा मतदान
पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में 17 जनवरी को जिला के 6 विकास खंडों के 87 पंचायतों में मतदान होगा. पांवटा साहिब विकास खंड की 26 पंचायतें बढ़ाना, बनौर, बल्दवा बोहल खुईनल, कठवार, कांडो कांसर, कोलर, कुंडियों, कुंजा, मधाना, माशु, माजरा, मुगलावाला-करतारपुर, पिपलीवाला, भरोग बनेड़ी, भजौन, पातलियों, रामपुर-भारापुर, राजपुर, शमाह पमता, शरली मानपुर, सतौन, डोबरी सालवाला, नघेता, टटियाना, गोरखूवाला व गुरूवाला-सिंगपुरा में मतदान होगा. इसके अलावा राजगढ़ विकास खंड की 11 पंचायतें ठोड निवाड़, बोहल टालिया, काथली भरण, कुडू लवाना, डिब्बर, सेर जगास, छोगटाली, देवनी मझगांव, जदोल टपरोली, नेरी कोटली व टाली भुज्जल पंचायतों में पहले चरण में मतदान होगा.
वहीं, पच्छाद विकास खंड की 11 पंचायतें धरोटी, बाग पशोग, बनाह धिन्नी, मानगढ़, टिक्करी कुठार, शाडिया, सराहां, जामन की सेर, नारग, नेरी नावन, लाना भल्टा में शामिल हैं. इसी तरह संगड़ाह विकास खंड की 15 पंचायतों बडोल, कोटी धीमान, शिलवाड़ा, भाटगढ़, भुटली मानल, पुन्नरधार, शामरा, सांगना, सैंज, दाना घाटों, जरग, नौहराधार, गेहल, लानाचेता व लुधियाना शामिल है. उधर शिलाई विकास खंड की 12 पंचायतों धारवा, झकांडो, बाली कोटि, कोटी बौंच, कोटी उतरोउ, कोटा पाब, कुहंट, डाहर, जरवा जुनैली, नाया पंजोड़, नावना भटवाड़, ग्वाली शामिल है. इसके अलावा नाहन विकास खंड में प्रथम चरण में 12 पंचायतों में मतदान होगा, जिसमें धगेड़ा, क्यारी, कोटला कोलर, कौलांवालाभूड़, कालाअंब, कटाह शीतला, मातर, त्रिलोकपुर, पराडा, सुरला, ददाहू व नेहरस्वार शामिल है.
द्वितीय चरण में जिले की इन 88 पंचायतों में होगा मतदान.
पंचायतीराज चुनाव का द्वितीय चरण 19 जनवरी को होगा. दूसरे चरण में जिले के 6 विकास खंडों की 88 पंचायतों में मतदान होगा. विकास खंड पांवटा साहिब की 26 पंचायतें खोदरी, बोकालापाब, बड़वास, बद्रीपुर, क्यारदा, कटवाड़ी बागड़त, शिवा, शिल्ला, हरिपुरखोल, भुंगरनी, भंगानी, भांटावाली, भैला, पोका, पड़दूनी, पुरूवाला, सखोली, सैनवाला-मुबारिकपुर, डांडा, छछेती, चांदनी, जामनीवाला, जामना, अंबोया, अजोली व गुद्दीमानपुर में वोटिंग होगी.
इसके अलावा विकास खंड राजगढ़ की 11 पंचायतें धनच मानवा, करगाणू, कोठिया जाजर, माटल बखोग, डिम्बर, भानत, राणाघाट, शाया सनौरा, शलाणा, दीदग, नेहरटी बघोट में मतदान होगा. पच्छाद विकास खंड के तहत दूसरे चरण में उपमंडल की 12 पंचायतों धार टिक्करी, बागथन, बनी बखोली, बनौना, कोटला पंजोला, काटली, महलोग लाल टिक्कर, शीना, द्राबली, वासनी, नैनाटिक्कर, लाना बाका पंचायतों में भी इसी दिन मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.