नाहन:सिरमौर जिला में आज पंचायती चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में 84 पंचायतों में मतदान होगा. मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जोकि शाम 4 बजे तक चलेगा. अंतिम चरण के लिए इन 84 पंचायतों में 494 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी. इससे पहले जिला में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 87 और दूसरे चरण में 88 पंचायतों में मतदान हो चुका है. यह जानकारी डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने दी.
उन्होंने बताया कि चुनाव के अंतिम चरण को भी शांतिपूर्वक निपटाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. एक और जहां मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं जिला के संवेदनशील ओर अतिसंवेदनशील बूथों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.
आज इन 84 पंचायतों में होगी वोटिंग
पंचायतीराज चुनाव के तीसरे चरण में आज 21 जनवरी को जिले के 6 विकास खंडों की 84 पंचायतों में वोटिंग होगी. इसके तहत विकास खंड पांवटा साहिब की 26 पंचायतों में धौलाकुआं, ठोंठा जाखल, ब्यास, बहराल, कंडेला अदवाड़, कमरउ, कांडो च्योग, कांटी मश्वा, कोडगा, मानपुर देवड़ा, मालगी, मेलियों, मिश्रवाला, शिवपुर, निहालगढ़, भरली आगरो, भनेत हल्द्वाड़ी, पल्होड़ी, शावगा, दुगाना, फूलपुर, फतेहपुर, नवादा, अमरकोट, टौंरू डांडा आंज व गोजर अडायन शामिल है.