हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NSG कमांडो विवेक ठाकुर ने फतेह किया माउंट एवरेस्ट, JNV नाहन के नाम की उपलब्धि

सिरमौरी बेटे ने इस उपलब्धि को जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन को डेडिकेट किया है, जिसकी विवेक ठाकुर ने बाकायदा फोटो भी शेयर की है. लिहाजा जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रबंधन ने भी सिरमौरी बेटे की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है.

विवेक ठाकुर

By

Published : May 26, 2019, 7:34 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले एनसीजी के ब्लैक कैट कमांडो विवेक ठाकुर ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह करने में कामयाबी हासिल की है.

सिरमौरी बेटे ने इस उपलब्धि को जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन को डेडिकेट किया है, जिसकी विवेक ठाकुर ने बाकायदा फोटो भी शेयर की है. लिहाजा जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रबंधन ने भी सिरमौरी बेटे की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की है.

बता दें कि विवेक ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से ही शिक्षा ग्रहण की है. बता दें कि हाल ही में विवेक ठाकुर ने 22 मई की सुबह एवरेस्ट को आसपास फतेह किया. जानकारी के अनुसार एवरेस्ट फतह करने के बाद हवाई मार्ग से 2 जून को टीम वापस लौटेगी. इसके बाद एनएसजी मुख्यालय में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद ही विवेक घर पहुंच पाएंगे.

ये भी पढ़ें- राम जन्मभूमि पर बनेगा राम मंदिर, किसी भी सूरत में नहीं हो सकता समझौता- आलोक ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details