नाहन: सिरमौर जिला में बीते दिनों सिविल अस्पताल राजगढ़ में जन्मे एक नवजात को अस्पताल से एक्सपायरी दवा देने के आरोप लगे हैं. दवा के सेवन के बाद पिछले चार दिन से नवजात सुस्त और नींद में है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचयात बोहल टालिया निवासी दीपक व उसकी पत्नी विनय देवी ने अस्पताल स्टाफ पर एक्सपायरी दवाई देने के आरोप लगाए हैं.
सोशल मीडिया पर बच्चे के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी का प्रसव करवाने राजगढ़ अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में सफल प्रसव के बाद उनके घर बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद दंपति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
इस दौरान राजगढ़ अस्पताल से दवाइयां दी गई, जो एक्सपायरी थी. दीपक ने बताया कि पिछले चार दिन से उसका बच्चा लगातार सो रहा है. दूध पिलाने के लिए बच्चे को बार-बार जगाना पड़ रहा है. दीपक ने कहा कि ऐसे में अगर उसके बच्चे को कुछ होता है तो इसके लिए राजगढ़ अस्पताल प्रशासन जिम्मेवार होगा.
वहीं, पूरे मामले पर बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर अस्पताल स्टाफ की कोई अनियमितता पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.