पांवटा साहिब: कोरोना वायरस से हर वर्ग का जीना दुश्वार हो गया है. एक तरफ देश के अंदर ही कई लोग अपने घर से मीलों दूर किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस मुश्किल वक्त में कोरोना संक्रमित देशों में फंसे हुए हैं. विदेशों में फंसे युवा वीडियो के जरिए अपना संदेश अपने देश पहुंचा रहे हैं. जिसमें वह अपने परिजनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो: युक्रेन में फंसी बेटी ने बिलखते हुए मां से बोली...मुझे घर पहुंचवा दो - Viral video news poanta
विदेशों में फंसे हिमाचल के बच्चे घर वापसी के लिए बिलख रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपने देश वापस आने की गुहार लगा रहे हैं.
![वायरल वीडियो: युक्रेन में फंसी बेटी ने बिलखते हुए मां से बोली...मुझे घर पहुंचवा दो Viral video of Muskan Ansari stuck in Ukraine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6856025-thumbnail-3x2-poanta.jpg)
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपनी मां से फोन पर बात कर रही है और घर वापस आने के लिए बिलख रही है. यह लड़की पांवटा साहिब की रहने वाली मुस्कान अंसारी है, जो इस वक्त युक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है.
वहीं, लड़की की मां गुलशन अंसारी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बेटी मुस्कान अंसारी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि हिमाचल और उत्तराखंड के कई युवक-युवतियां भी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ युक्रेन में डॉक्टर की पढ़ाई के लिए गए हैं. जिन्हे वहां पर कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. विदेशों में उनके मकान मालिक भी वापस जाने के लिए कह रहे हैं.