हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: पांवटा साहिब में सड़कें सुनसान, सरकारी आदेश का लोग कर रहे पालन - हिमाचल न्यूज

जिला सिरमौर के गिरीपार इलाके के लगभग 100 से अधिक गांवों के लोग आज भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है.

Villagers taking all precautions regarding corona virus in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में ग्रामीण कोरोना वायरस को लेकर सतर्क

By

Published : Mar 31, 2020, 4:03 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में जयराम सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू के बीच लोगों को प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन कर रहे हैं.

जिला सिरमौर के गिरीपार इलाके के लगभग 100 से अधिक गांवों के लोग आज भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. सड़कों पर दूर-दूर तक कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आता. इलाके में लोग पूरी तरह से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्क हैं. लोग घरों के अंदर बैठकर पूजा-पाठ कर देवी-देवताओं को याद कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ इस लड़ाई को लड़ने के लिए 21 दिन ही नहीं आगे भी वह साथ खड़े रहेंगे. उपमंडल शिलाई के लगभग सभी गांव की सड़कें, नेशनल हाईवे बिल्कुल सुनसान हैं. लोग सरकार के आदेशों का पूरा पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोविड-19: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details