पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे प्रदेश में जयराम सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू के बीच लोगों को प्रशासन की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन कर रहे हैं.
जिला सिरमौर के गिरीपार इलाके के लगभग 100 से अधिक गांवों के लोग आज भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. सड़कों पर दूर-दूर तक कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आता. इलाके में लोग पूरी तरह से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सतर्क हैं. लोग घरों के अंदर बैठकर पूजा-पाठ कर देवी-देवताओं को याद कर रहे हैं.