पांवटा साहिब: शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में विकास खंड कार्यालय की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. वीरवार को 12 पंचायतों के लोगों ने एक प्रस्ताव लेकर ग्रामीण खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब से मिलने पंहुचे. कफोटा को ब्लॉक कार्यालय के लिए उपयुक्त स्थान बताकर उनकी मांग पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया.
विकास खंड कार्यालय खोलने की मांग
दरअसल, शिलाई विधानसभा क्षेत्र एक दुर्गम ग्रामीण इलाकों वाला क्षेत्र है. क्षेत्र की कमरऊ तहसील की करीब दो दर्जन पंचायतों का बीडीओ कार्यालय अभी भी पांवटा साहिब में ही है. इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर दूसरा विकास खंड कार्यालय प्रस्तावित है. गत माह भाजपा नेता और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी यह बात दोहरा चुके हैं कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को दूसरा बीडीओ कार्यालय जल्द मिलेगा.