नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की बड़ोल पंचायत में पिछले दस दिन से बिजली सेवा ठप होने के चलते शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया. शुक्रवार शाम पंचायत उपप्रधान मोहन सिंह व समाजसेवी दीपराम शर्मा के साथ ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शनिवार तक बिजली सेवा बहाल न होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
ग्रामीणों के अनुसार लोगों ने दो दिन तक लाइन रीस्टोर करने के लिए श्रमदान भी किया, लेकिन विभाग की तरफ से कोई तकनीकी कर्मचारी नहीं पहुंचा. इससे पहले नौहराधार और हरिपुरधार में भी लोग बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं, एक हफ्ते से बिजली न होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.