हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिलाई: टायरिंग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल, PWD ने दी ये सफाई - himachal pradesh hindi news

रोनहाट तहसील के अंतर्गत कोटी सड़क मार्ग पर इन दिनों टायरिंग का कार्य शुरू किया गया था. जिसकी वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल की गई. इस वायरल वीडियो में इसकी विभाग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करने की मांग की है.

Villagers on the task of tireing on the Koti road under Ronhat tehsil
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 1:42 PM IST

शिलाई: लोक निर्माण विभाग द्वारा रोनहाट तहसील के अंतर्गत कोटी सड़क मार्ग पर इन दिनों टायरिंग का कार्य शुरू किया गया था. जिसकी वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल की गई. इस वायरल वीडियो में इसकी विभाग की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं.

स्थानीय नंबरदार हीरा सिंह चैन सिंह इत्यादि ने मौके पर पहुंचकर विभाग द्वारा की जा रही टायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा टायरिंग के जो नियम हैं उस हिसाब से हमारी सड़क पर टायरिंग नहीं की जा रही है.

वीडियो.

मौके पर ग्रामीणों ने विभाग के जेई को भी टायरिंग की गुणवत्ता से अवगत करवाया है. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच करने की मांग की है. वहीं, पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के जेई बाबू राम ने कहा है यह सही है कि ग्रामीणों ने टायरिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं, लेकिन विभाग के नियमों के मुताबिक की टायरिंग का कार्य किया जा रहा है. टायरिंग कार्य में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details