हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निगाली के ग्रामीणों को पानी की समस्या से मिली निजात, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - janmanch

जनमंच के दौरान रंजीत सिंह निगाली गांव ने पानी की समस्या शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वे कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया.

water problem
जनमंच कार्यक्रम

By

Published : Feb 13, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:58 PM IST

पांवटा साहिब: एक साल से पानी की बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीणों को जनमंच के माध्यम से राहत मिली है. पांवटा साहिब के निगाली गांव के लोग काफी समय से पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज थे. ग्रामीणों ने जनमंच के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को पेयजल सप्लाई गांव तक पहुंचाने के आदेश दिए

बता दें कि पानी की समस्या झेल रहे गांव के लोगों को जनमंच के माध्यम से राहत मिली है. ग्रामीण पिछले एक साल से दो किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते थे. ग्रामीणों को लंबे समय से पानी की विकराल समस्या झेलनी पड़ रही थी.

वीडियो.

ग्रामीणों ने आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता के बारे में भी लिखित रूप से भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं था. बता दें कि बुधवार को शिलाई क्षेत्र के टिंबी में जनमंच का आयोजन किया गया था, जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लोगों की समस्याएं सुनी.

जनमंच के दौरान रंजीत सिंह निगाली गांव ने अपनी समस्या शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत वे कई बार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं किया गया. सुरेश भारद्वाज ने कनिष्ठ अभियंता व अधिशासी अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि 2 दिन के भीतर गांव के लोगों को पानी पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर गांव के लोगों को पानी नहीं पहुंचाया गया तो विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं:खबर का असर: खस्ताहाल पुलिस चौकी पर टूटी प्रशासन की नींद, भवन निर्माण के लिए जद्दोजहद शुरू

Last Updated : Feb 13, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details