पांवटा साहिब: नैनीधार के ग्रामीणों को 108 की सुविधा न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. इस संदर्भ में ग्रामीण कई बार एसडीएम को लिखित रूप में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ग्रामीणों ने इस बारे में शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान और बलदेव तोमर को भी अवगत करवाया हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है. वहीं, पंचायत के लोगों को108 की सुविधा ना मिलने के कारण बीमार व्यक्ति को बस या किराये की गाड़ी से पांवटा या शिलाई अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.
इसके बाद मरिजों को शिलाई अस्पताल में सुविधाएं ना मिलने के कारण अधिकतर लोगों को पांवटा साहिब अस्पताल जाना पड़ता है. इससे ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है. ग्रामीणों का कहना है नैनीधार में एंबुलेंस न होने के चलते लोगों और खासतौर पर मरिजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
उन्होंने कहा कि इतना विकास होने के बाद भी बीमार व्यक्ति को बसों में अस्पताल पहुंचाया जाता है और कभी-कभार एंबुलेंस मिलने पर मरीज को शिलाई से नैनीधार तक पहुंचाने में दो घंटे लग जाते हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में एंबुलेंस उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.