हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस गांव में जान जोखिम में डाल सफर कर रहे स्कूली बच्चे और ग्रामीण, पंचायत प्रधान पर ग्रामीणों ने लगाए धांधली के आरोप - सखोली पंचायत के रोड पर बोले डीसी सिरमौर

सिरमौर जिले के सखोली पंचायत में डीसी सिरमौर के आदेश के बावजूद अभी तक स्कूल जाने वाली सड़क खराब है. सड़क नहीं होने के वजह से यहां के स्कूली छात्रों को रोजाना जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. वहीं, ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि प्रधान 3 लाख की राशि डकार गया. पढ़ें पूरी खबर..

DAMAGE ROAD IN SAKHOLI PANCHAYAT SIRMAUR
सिरमौर के इस गांव में नहीं बन पाई है स्कूल जाने के लिए सड़क

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 5:43 PM IST

सिरमौर जिले की सखोली पंचायत में जान जोखिम में डाल सफर करे स्कूली बच्चे और ग्रामीण

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सखोली पंचायत में अभी तक स्कूल आने-जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण 1 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है. दरअसल, यह तस्वीर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के विधानसभा क्षेत्र सखोली पंचायत की है जहां पर रोजाना स्कूल छात्रा जान जोखी में डालकर आवाजाही करते हैं. ऐसे में अभिभावकों को रोजाना अपने बच्चों का खतरा बना रहता है. अभिभावकों का कहना है कि प्राइमरी स्कूल के लिए रोजाना छात्र और छात्राएं इस खतरनाक रास्ते से आवाजाही करते हैं.

बता दें कि पिछले साल DC सिरमौर ने ₹300000 की राशि स्वीकृत की थी, ताकि गांव से स्कूल तक का रास्ता बनाया जा सके, लेकिन आज भी कोई रास्ता नहीं बन पाया. वहीं, गांव की गोसाई महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत प्रधान ₹300000 डकार गया. महिलाओं ने बताया कि यह इतना खतरनाक रास्ता है कि कोई गिर गया तो जान बचना नामुमकिन है और इस खतरनाक रास्ते से उनके बच्चे आवाजाही करते हैं. ऐसे में गांव की महिलाओं ने उपायुक्त सिरमौर से निवेदन किया है कि जल्द ऐसे प्रधान पर कार्रवाई की जाए या सस्पेंड कर दिया जाए.

महिलाओं ने बताया कि जिनकी वजह से रोजाना बच्चों की जान खतरे में है और जो ₹300000 की राशि दी गई थी, उसकी पूरी जांच की जाए. ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि पंचायत प्रधान को अपने पंचायत के लोगों की कोई फिक्र नहीं है. उनका फर्ज था कि तुरंत पंचायत में प्रस्ताव पास करके बच्चों के लिए रास्ता बनाया जा सके, लेकिन प्रधान की अनदेखी की वजह से कई सालों से बच्चें यह खतरा सहन कर रहे हैं. कोई भी अनहोनी हो जाए तो इसके जिम्मेदार कौन होगा प्रधान या प्रशासन, यह सवाल भी लोगों के मन में है. वहीं, डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:स्कूली बच्चों से भरी टेंपो ट्रैवलर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बची बच्चों की जान

Last Updated : Dec 19, 2023, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details