राजगढ़/सिरमौर: नागरिक अस्पताल राजगढ़ में काफी समय बाद करीब डेढ़ दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हुई है. इसमें पहली बार एक रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक भी शामिल हैं, लेकिन यहां अल्ट्रासाउंड मशीन न होने से उसका लाभ यहां आने वाले रोगियों को नहीं मिल पा रहा है. यहां 17 विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और बड़ी संख्या में रोगी यहां आने लगे हैं. रोगियों का सही उपचार करने के लिए चिकित्सक अल्ट्रासाउंड करने की सलाह देते हैं. मगर अस्पताल में इसकी सुविधा न होने से रोगी यहां एकमात्र निजी लेब से अल्ट्रासाउंड करवाने पर विवश है.
राजगढ़ अस्पताल में धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन
यही नहीं, यह निजी लैब भी सप्ताह में मात्र एक दिन बुधवार को ही खुलती है और जहां लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है. इस निजी लैब में अल्ट्रासाउंड की फीस बाजार से बहुत अधिक वसूली जा रही है. राजगढ़ अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन थी और करीब सात आठ वर्ष पूर्व तक सोलन से रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह में एक दिन आते थे. लेकिन उसके बाद मशीन धूल फांकती रही और खराब हो गई.