हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में विश्वजीत करेगा भारत का प्रतिनिधित्व - sirmour news

सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मलाना गांव का विश्वजीत ठाकुर जुलाई माह में सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. विश्वजीत ने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 उड़ीसा में कांस्य पदक जीता है.

vihavjeet from sirmour will participate in International Fencing Championship
अंर्तराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व

By

Published : Feb 28, 2020, 11:26 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के मलाना गांव का विश्वजीत ठाकुर जुलाई माह में सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. विश्वजीत ने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 उड़ीसा में कांस्य पदक जीता है.

विश्वजीत ने ओडिशा में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में पंजाब यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया था. विश्वजीत पंजाबी यूनिवर्सिटी के एसडी कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है. विश्वजीत पहले भी तलवारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुका है. मौजूदा समय में विश्वजीत एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग कर रहा है.

प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे विश्वजीत ने कहा कि उसका ध्यान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी चैंपियनशिप पर रहेगा. 2019 में भी विश्वजीत ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेब्रे इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया था. विश्वजीत ठाकुर के पिता राजेश ठाकुर एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं. विश्वजीत के अनुसार उनके माता-पिता खेल के लिए उसे बहुत प्रोत्साहित करते हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली हिंसा पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साधी चुप्पी, प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details