पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने कोटडी व्यास की महिला पंचायत सचिव को 16 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार (Vigilance team arrested woman panchayat secretary in Paonta Sahib) किया है. विजिलेंस की टीम महिला से पूछताछ में (panchayat secretary Sahib taking bribe of 16 thousand) जुटी है.
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव रीना गुप्ता ने एक ठेकेदार से 53 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी (panchayat secretary Sahib taking bribe in paonta sahib) थी. बिल की अदायगी रिश्वत की राशि मिलने के बाद करने की बात कही गई थी. लिहाजा सूचना मिलते ही विजिलेंस की टीम ने महिला सचिव को दबोचने के लिए जाल बिछाया.