सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के बीडीओ कार्यालय में तैनात जेई प्रदीप कुमार शर्मा को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई मंगलवार को अमल में लाई. अब विजिलेंस की टीम मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी जेई ने शिकायतकर्ता से लिंक रोड का एस्टीमेट बनाने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी.
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत संगड़ाह के तहत खदरिया मोर से पालर खड्ड तक लिंक रोड के लिए राशि स्वीकृत हुई थी. इसका एस्टीमेट बनाया जाना था, लेकिन जेई की ओर से इसका काम लटकाया जा रहा था. यही नहीं इसकी एवज में जेई ने रिश्वत की भी मांग की थी. इसी बीच शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस को की.