नाहन: पांवटा साहिब सिविल अस्पताल एक व्यक्ति को अस्पताल कर्मचारियों से उलझना महंगा पड़ गया. अस्पताल परिसर में एक महिला सफाई कर्मचारी ने पहले तो व्यक्ति की चप्पलों से धुनाई कर दी और बाद में व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कर्मियों की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा[ डालने का मामला दर्ज कर लिया है.
महिला सफाई कर्मी ने की चप्पल से कर दी व्यक्ति की धुनाई, जानिए क्या है पूरा मामला - himachal pradesh
पांवटा साहिब सिविल अस्पताल एक व्यक्ति को अस्पताल कर्मचारियों से उलझना महंगा पड़ा महंगा. महिला सफाई कर्मचारी ने चप्पल से कर दी धुनाई. पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने पर किया मामला दर्ज.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पांवटा साहिब अस्पताल में पहुंचे एक व्यक्ति डॉक्टर से जांच के बाद सीटी स्कैन रूम में कर्मचारियों से झगड़ने लगा. इसके बाद व्यक्ति फार्मासिस्ट व अन्य कर्मियों से भी व्यक्ति झगड़ने लग गया. नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पंहुची और मामले को शांत किया. अस्पताल कर्मियों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज करवा दिया. डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है. पुलिस ने कर्मियों की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा पंहुचाने पर मामला दर्ज कर लिया है.