नाहन: शनिवार को नेशनल हाईवे-73 पर अचानक दो हाथी आ गए. दोनों हाथी करीब आधे घंटे तक हाईवे के बीचोंबीच ही टहलते नजर आए, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.
दरअसल, हरियाणा की सीमा के कलेसर स्थित आरक्षित वन क्षेत्र के तहत पांवटा साहिब-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर दो हाथी घूमते हुए नजर आए. इस दौरान राहगीरों में दहशत का माहौल बना रहा. डर के मारे कोई भी वाहन चालक गाड़ी क्रॉस नहीं कर पा रहा था. इसके चलते एनएच पर करीब आधे घंटे तक दोनों हाथियों की दहशत बनी रही.