हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन: रिंकू हत्याकांड के विरोध में VHP का रोष प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग - विश्व हिंदू परिषद सिरमौर प्रदर्शन

नाहन में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के रिंकू हत्या मामलें को लेकर रैली का आयोजन किया. इस दौरान विहिप ने दोषियों के खिलाफ न्याय की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो, वह दिल्ली कूच करने से गुरेज नहीं करेंगे.

VHP protest nahan rinku murder case
रिंकू हत्याकांड पर नाहन में VHP का रोष प्रदर्शन

By

Published : Feb 15, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 4:59 PM IST

नाहन: दिल्ली में हुए रिंकू हत्याकांड को लेकर देश सहित प्रदेश में भी काफी रोष देखा जा रहा है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद जिला सिरमौर इकाई ने भी सोमवार को रिंकू हत्याकांड के मामले में जिला मुख्यालय नाहन में रोष प्रदर्शन किया.

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

दरअसल स्थानीय चौगान मैदान से नारेबाजी करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज रिंकू हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विहिप ने यह भी ऐलान किया कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता दिल्ली कूच करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

वीडियो.

दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

मीडिया से बात करते हुए विहिप के जिला सहमंत्री विभोर कुमार ने कहा कि दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी. जिसकी विहिप कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही रासुका के तहत मुकदमा चलना चाहिए.

बता दें कि 10 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से देश भर में हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है और वह दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं.

पढ़ें:सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार

Last Updated : Feb 15, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details