नाहन: दिल्ली में हुए रिंकू हत्याकांड को लेकर देश सहित प्रदेश में भी काफी रोष देखा जा रहा है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद जिला सिरमौर इकाई ने भी सोमवार को रिंकू हत्याकांड के मामले में जिला मुख्यालय नाहन में रोष प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
दरअसल स्थानीय चौगान मैदान से नारेबाजी करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता डीसी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज रिंकू हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विहिप ने यह भी ऐलान किया कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता दिल्ली कूच करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.