नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में सब्जी व फल खरीदने वालों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शहर के दो ओर अन्य हिस्सों में सब्जी-फल बेचने की अनुमति प्रदान की है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.
दरअसल जिला प्रशासन ने चौगान मैदान के अलावा डाइट नाहन से कच्चा टैंक तक के सब्जी विक्रेताओं को कैंट हाई स्कूल के मैदान में आगामी आदेशों तक सब्जी व फल बेचने की अनुमति दी है, जबकि शहर के यशवंत विहार के लोगों की सुविधा के लिए बिरोजा फैक्टरी के समीप पूर्व में क्रियाशील मात्र 2 दुकानों को भी सब्जी व फल बेचने की सहमति प्रदान की है.
यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर सब्जी-फल की बिक्री की अनुमति दी गई है. चौगान के अलावा कच्चा टैंक में कैंट स्कूल के मैदान के अलावा यशवंत विहार में 2 दुकानों पर सब्जी-फल बेचे जा सकते हैं.