पांवटा साहिबःनगर में वीर शिवाजी क्रिकेट चैंपियनशिप की सिल्वर जुबली का आगाज हो गया है. इस बार चैंपियनशिप में 56 टीमों ने भाग लिया है. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश गर्ग मौजूद रहे. पहला मैच विकासनगर और यमुनानगर के बीच में खेला गया. जिसमें यमुनानगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुख्य अतिथि ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
56 टीमें ले रही भाग
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन भाषण के दौरान बताया कि वीर शिवाजी क्रिकेट एसोसिएशन ने जो 25 साल पहले पौधा लगाया है, वह आज वृक्ष बन गया है. इस दौरान मंच से उन्होंने वीर शिवाजी क्रिकेट क्लब को ₹100000 देने की घोषणा की. एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से यह आयोजन पांवटा साहिब नगर परिषद के खेल मैदान में किया जाता है. इस आयोजन में उत्तर भारत की 24 टीमें पहुंची हैं और 32 टीमें सिरमौर से पहुंची हैं.