नाहन: सिरमौर में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का अभियान भी जोरों पर चल रहा है. अब सरकार के निर्देशों के बाद जिला में भी 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का 17 मई से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. इसके लिए रविवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित सीएमओ कार्यालय से जिला के स्वास्थ्य खंडों के लिए वैक्सीनेशन की सप्लाई भेजी गई. जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बताया कि 17 मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए सप्ताह में सोमवार व गुरूवार 2 दिन चयनित किए गए हैं. 31 मई तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 सेशन आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक सेशन में 100 लोगों की ही वैक्सीनेशन की जाएगी.
31 मई तक जिले में कुल 17 सेशन आयोजित होंगे