हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे उत्तराखंड के CM, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स - सीएम जयराम ठाकुर

पांवटा साहिब में बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है. कार्यसमिति की बैठक में आज उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की.

Uttarakhand CM attends BJP meeting
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड के CM ने की शिरकत.

By

Published : Mar 16, 2020, 1:04 PM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है. कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की.

पांवटा साहिब पहुंचने पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सीएम जयराम ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया. बैठक में उत्तराखंड के सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए.

इस दौरान देहरादून से पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों को बुलाया गया था. वाद्य यंत्रों की धुनों से बैठक में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. इस बैठक में आने वाले चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने को लेकर और 2022 में मिशन रिपीट को कामयाब बनाने के लिए चर्चा की जा रहीहै.

वीडियो रिपोर्ट.

इस बैठक में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इस पर भी मंथन होगा. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पहाड़ी राज्यों में एक भ्रम रहता है कि एक पार्टी की सरकार दोबारा रिपीट नहीं होती है, लेकिन जल्द ही यह भ्रम टूटने वाला है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप यह सवाल पूछना ही छोड़ दीजिए.

इसके साथ ही उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि पहाड़ी राज्यों की जनता आज भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर करती है. पहाड़ी इलाकों के लोग निजी स्वास्थय केंद्रों पर कम भरोसा रखते है. उन्होंने प्रदेश सरकार की हिम केयर और आयुष भारत याजना की प्रशंसा भी की.

ये भी पढ़ें:सड़क हादसों से निपटने की तैयारी, 112 ब्लैक स्पॉट को सुधारने का काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details