पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आज आखिरी दिन है. कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की.
पांवटा साहिब पहुंचने पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सीएम जयराम ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया. बैठक में उत्तराखंड के सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए.
इस दौरान देहरादून से पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों को बुलाया गया था. वाद्य यंत्रों की धुनों से बैठक में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया. इस बैठक में आने वाले चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने को लेकर और 2022 में मिशन रिपीट को कामयाब बनाने के लिए चर्चा की जा रहीहै.