पांवटा साहिबःकोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार की ओर से मास्क लगाने के सख्त आदेश दिए गए हैं. डीसी सिरमौर ने भी पूरे जिले में घरों से बाहर निकल रहे लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
हालांकि लोग कोरोना के प्रति संवेदनशील तो हैं और मास्क इस्तेमाल करने का भी ध्यान रख रहे हैं, लेकिन फिर भी पांवटा साहिब के रास्तों पर इस्तेमाल किए हुए मास्क पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
सरकार और प्रशासन की ओर से साफ सफाई रखने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. सड़कों पर पड़े इन मास्क औैर दस्तानों से बेसहारा पशुओं में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
मां यमुना ट्रस्ट पांवटा साहिब के सदस्य विकास वालिया ने बताया कि पांवटा साहिब के कई वार्डों की सड़कों पर मास्क और दस्ताने फेंके हुए नजर आ रहे हैं. इतनी गंभीर स्थिति में भी सफाई को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. जिला प्रशासन को इस बारे में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
विकास वालिया ने शहरवासियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि जो भी लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं, कृपया सरकार की दी गई गाइडलाइन का पालन करें.
वहीं, पांवटा नगर परिषद और महिला मोर्चा लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही कपड़े से तैयार किए हुए मास्क भी लोगों को बांटे जा रहे हैं. जिन्हें गर्म पानी में धोने के बाद फिर से इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
पढ़ेंःहिमाचल में मिल्कफेड बना 'कामधेनू', लोगों को घर-द्वार मिल रहा फोर्टीफाइड दूध