हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में इतनी राशि खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार, रखना होगा खर्चे का ब्यौरा - आदर्श चुनाव संहिता

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरो पर चल रही है. आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना के लिए चुनावी अधिकारी राजगढ़ में पहुंच गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी

By

Published : Oct 4, 2019, 11:40 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना के लिए चुनावी अधिकारी राजगढ़ में पहुंच गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने बताया कि चुनाव में खर्चे के पर्यवेक्षक अधिकारी राजगढ़ पहुंच गए हैं. आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुसार एक प्रत्याशी चुनावों में अधिकतम 28 लाख तक की राशि ही खर्च कर सकता है. प्रत्याशी को खर्च का ब्यौरा भी रखना होगा.

वीडियो

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरके परुथी ने कहा कि प्रचार में प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. चुनावी रैलियों के खर्चे का भी प्रत्याशी को पूरा हिसाब रखना होगा. डॉ. आरके परुथी ने बताया कि इस बार चुनावों के दौरान ग्रीन इलेक्शन की ओर ध्यान दिया जा रहा है. जिससे प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details