नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में तैनात सहायक आयुक्त (ईटीओ) शुभम धीमान ने UPSC की परीक्षा को पास किया है. यह उनका पांचवा प्रयास था. UPSC की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा की यह सिविल सर्विस प्री परीक्षा 5 जून 2022 को हुई थी. इसके बाद मेन्स परीक्षा 21 से 1 अक्तूबर 2022 को हुई. साक्षात्कार 30 जनवरी से 18 मई तक हुए. मंगलवार को यूपीएससी ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, तो शुभम धीमान ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने देश भर में 800वां रैंक हासिल किया.
शुभम धीमान के पिता रत्न लाल धीमान राज्य बिजली बोर्ड से सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता उर्मिला धीमान गृहणी हैं. शुभम मूलतः बिलासपुर जिला के घुमारवीं तहसील के करलोटी गांव के रहने वाले हैं, जो 2017 बैच के एचएएस रैंक में ईटीओ अधिकारी हैं. शुभम धीमान ने ईटीओ के पद पर नाहन में 27 मई 2019 को ज्वाइन किया था. इससे पहले शुभम जनवरी 2016 से जनवरी 2018 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर भी रह चुके हैं.