हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्विरोध चुने गए प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने की बिंदल से की मुलाकात, लिया ये संकल्प - nahan panchayat election

नाहन की पंजाहल वार्ड से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई सुमित्रा चौहान और बर्मा पापड़ी ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गए शेर सिंह ने विधायक डा.राजीव बिंदल से मुलाकात की. बिंदल ने निर्विरोध रूप से चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि नाहन क्षेत्र के विकास में उनका सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा.

unopposed elected  Pradhan and BDC member met Bindal
निर्विरोध चुने गए प्रधान और बीडीसी सदस्य ने की बिंदल से की मुलाकात

By

Published : Jan 7, 2021, 7:41 PM IST

नाहनः विधानसभा क्षेत्र नाहन की पंजाहल वार्ड से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई सुमित्रा चौहान और बर्मा पापड़ी ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर निर्विरोध चुने गए शेर सिंह ने विधायक डा.राजीव बिंदल से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता और बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे.

क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का दोहराया संकल्प

पंजाहल वार्ड से निर्विरोध चुनी गई बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान और बर्मा पापड़ी पंचायत के प्रधान शेर सिंह ने विधायक डॉ.राजीव बिंदल से सहयोग देने और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया.

बिंदल ने दी बधाई

इस मौके पर डा. बिंदल ने पंजाहल से नव-निर्चाचित बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान और बर्मा पापड़ी पंचायत के प्रधान शेर सिंह को निर्विरोध रूप से चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि नाहन क्षेत्र के विकास में उनका सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा.

ये भी पढ़ेंःनाहन में कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत, जिलाध्यक्ष ने किया चुनाव प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details