नाहन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नाहन दौर पर हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने नाहन से भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए किए भजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों को बताया. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. (Union Minister Smriti Irani rally in Himachal) (Union Minister Smriti Irani rally in Nahan) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh Election date)
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेसी वैसे पाखंडी हैं जो सिर्फ चुनाव के समय मंदिर का दौरा करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के पाथ पर बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसके साथ ही उन्होंने डंबल इंजन सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई. (Smriti Irani on congress)
स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में औरत अगर जय श्री राम कहती है और घर में भगवा झंडा लगाती है तो उसे घर से, गांव से, परिवार से उठा लिया जाता है. उन्होंने कहा कि केरल में जो जय श्री राम कहते हैं, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं वहां ऑटो वाली साधारण गरीब ऑटो में भगवा झंडा लगाता है तो वह ऑटे न चला सके इसके लिए उसका हाथ और पैर काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आज यहां जो पूरी श्रद्धा के साथ जय श्री राम कह रहे हैं आप, खुली हवा में सांस ले रहे हैं आप भगवान न करे अगर कोई कांग्रेस वाला होता तो क्या हश्र होता यह सोच कर भी दिल दहल जाता है.