नाहन:केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर एक के बाद एक जमकर निशाने साधे. वह यहां भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी. इस बीच माइनाबाग में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया.
जनसभा में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसा. स्मृति ने कहा कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को क्या भगाया, वह तब से आज तक भाग ही रहे हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी कांग्रेसियों को भगाया जा रहा है. इसलिए राहुल गांधी हिमाचल में भी चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी भलि भांति इस बात से परिचित हैं कि यदि वह हिमाचल आते हैं, तो यहां भी जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही. (Union Minister Smriti Irani on Rahul Gandhi) (Smriti Irani in Shri Renuka Ji)