हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसा या हत्या: गहरी खाई में कार सहित मिली थी लाश, ऊपर सड़क पर फैला था खून - हिमाचल प्रदेश

पांवटा साहिब इलाके के डांडा पागर में मंगलवार को गहरी खाई में कार सहित शव मिलने का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. पोस्टमार्टम के लिए करना होगा 72 घंटे इंतजार. फॉरेंसिक टीम और एसपी सिरमौर मौके का किया मुआयना.

पांवटा साहिब में गहरी खाई में मिली थी लाश

By

Published : Feb 27, 2019, 6:35 PM IST

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिसचौकी सिंगपुरा के तहत आने वाले डांडा पागर के पास मंगलवार को गहरी खाई में कार सहित बरामद हुए शव के मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. फिलहाल खाई में कार के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं.

पांवटा साहिब में गहरी खाई में मिली थी लाश

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा और फॉरेंसिक टीम भी मौके का मुआयना कर चुकी है, मगर अभी तक शव की शिनाख्त न होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. ऐसे में उक्त व्यक्ति की मौत की गुत्थी अब भी पहेली बनी हुई है. मामला संदिग्ध इसलिए भी हो गया है क्योंकि यदि यह हादसा होता, तो खाई में ही कार व उसके आसपास खून बिखेरा होता, लेकिन जहां से यह कार खाई में नीचे गई है, उस मुख्य सड़क पर भी खून ही खून बिखरा हुआ है. ऐसे में हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता.

पांवटा साहिब में गहरी खाई में मिली थी लाश

उधर मामले में पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त का कहना है कि मामला संदिग्ध होने के कारण फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का दौरा किया है. शव का पोस्टमार्टम होना अभी शेष है, क्योंकि अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वहीं सिरमौर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में 72 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद ही पोस्टमार्टम हो सकेगा. खाई में जो गाड़ी मिली है वह हरियाणा के किशन कुमार के नाम से है, जोकि अब तक नहीं मिला है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details