नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिसचौकी सिंगपुरा के तहत आने वाले डांडा पागर के पास मंगलवार को गहरी खाई में कार सहित बरामद हुए शव के मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. फिलहाल खाई में कार के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए हैं.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा और फॉरेंसिक टीम भी मौके का मुआयना कर चुकी है, मगर अभी तक शव की शिनाख्त न होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. ऐसे में उक्त व्यक्ति की मौत की गुत्थी अब भी पहेली बनी हुई है. मामला संदिग्ध इसलिए भी हो गया है क्योंकि यदि यह हादसा होता, तो खाई में ही कार व उसके आसपास खून बिखेरा होता, लेकिन जहां से यह कार खाई में नीचे गई है, उस मुख्य सड़क पर भी खून ही खून बिखरा हुआ है. ऐसे में हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता.