नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा बाईपास के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई.
पेड़ से टकराई अनिंयत्रित कार, एक की मौत - ponta shaib car collide with tree
माजरा बाईपास के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार माजरा निवासी शहजाद पांवटा साहिब से आ रहा था. इसी बीच उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर बाईपास के समीए एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त शहजाद कार में अकेला था.
गंभीर हालत में शहजाद को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. माजरा पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.